
मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर हो रहा है, जिसकी चर्चा पूरे देशभर में फ़ैल रही है. अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. और डिप्टी सीएम बन गए हैं. उनके समर्थक विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. ऐसे में NCP महाराष्ट्र के अध्यक्ष जयंत पाटिल का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बागी विधायकों को लेकर बयान जारी किया है.
जयंत पाटिल ने कहा, ‘एनसीपी के 9 सदस्यों ने राष्ट्रीय और राज्य अध्यक्ष को जानकारी दिए बिना शपथ ली. उनकी ये भूमिका गैरकानूनी है. शरद पवार को अंधेरे में रखकर ये कदम उन्होंने उठाया. एनसीपी की राज्य अनुशासन कमेटी ने उनके इस कदम पर अपात्रता पिटीशन को विधानसभा अध्यक्ष के पास हार्ड कॉपी और मेल के जरिए भेजा है. ई मेल और वाट्सऐप पर ये अपात्रता पिटीशन भेजी गई है.
पाटिल ने कहा, ‘हमने जो अपात्रता याचिका दाखिल की है, उस पर जल्द फैसला लेने का अनुरोध किया है. इलेक्शन कमीशन को भी हमने सूचित किया है. शरद पवार के साथ राज्य और देश मे कार्यकर्ता पदाधिकारी हैं. एनसीपी कानूनी कार्रवाई के लिए कदम उठाएगी. 9 विधायक शपथ लेने के साथ ही अपात्र हो गए.’
उन्होंने यह भी कहा कि ‘कई विधायकों ने शरद पवार और मुझसे संपर्क किया है. हमने 9 विधायकों के खिलाफ अपात्रता के लिए पिटीशन दायर की है. बाकी विधायक संपर्क में हैं. कई विधायकों ने कहा है कि हम वापस आना चाहते हैं. 5 जुलाई को आपको दिखेगा, कौन शरद पवार के साथ है.’