चारधाम यात्रा में श्रद्धा का सैलाब: केदारनाथ में 10 लाख पार, कुल आंकड़ा 28 लाख से ऊपर

रुद्रप्रयाग/देहरादून: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस वर्ष भक्तों की ऐतिहासिक आमद के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है। केवल 42 दिनों में केदारनाथ धाम में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। तमाम मौसमीय चुनौतियों और दुर्गम मार्गों के बावजूद आस्था की यह यात्रा लगातार गति पकड़ रही है।
अब तक चारधाम यात्रा में कुल 28 लाख 35 हजार 958 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इसमें हेमकुंड साहिब आने वाले तीर्थयात्री भी शामिल हैं। 13 जून को अकेले 72,994 श्रद्धालुओं ने यात्रा की।
धामवार आंकड़े इस प्रकार हैं:
📍 केदारनाथ धाम
-
अब तक: 10,18,540 श्रद्धालु
-
13 जून को: 24,509 श्रद्धालु
📍 यमुनोत्री धाम
-
अब तक: 4,60,335 श्रद्धालु
-
13 जून को: 10,840 श्रद्धालु
📍 गंगोत्री धाम
-
अब तक: 4,63,332 श्रद्धालु
-
13 जून को: 11,923 श्रद्धालु
📍 बदरीनाथ धाम
-
अब तक: 7,90,913 श्रद्धालु
-
13 जून को: 19,544 श्रद्धालु
📍 हेमकुंड साहिब (25 मई से खुला)
-
अब तक: 1,01,838 श्रद्धालु
-
13 जून को: 6,178 श्रद्धालु
जिला प्रशासन, पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन बल (SDRF) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि तीर्थयात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित बनी रहे।
चारधाम यात्रा न केवल धार्मिक, बल्कि पर्यटन और राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए भी एक अहम कड़ी बनकर उभर रही है।