
नई दिल्ली/पटना: अक्टूबर महीने में आने वाले दिवाली (20 अक्टूबर) और छठ महापर्व (25 से 28 अक्टूबर) को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों की बुकिंग का दबाव अभी से साफ दिखने लगा है। रेलवे रिजर्वेशन विंडो खुलते ही कुछ ही मिनटों में ट्रेनें फुल हो रही हैं और यात्रियों को लंबी वेटिंग या फिर Regret स्टेटस मिल रहा है।
मिनटों में भर जा रही हैं सीटें
IRCTC और रेलवे बुकिंग काउंटर दोनों पर स्थिति लगभग एक जैसी है। जैसे ही टिकट बुकिंग ओपन होती है, पटना, दरभंगा, गया, समस्तीपुर, आरा और भागलपुर जाने वाली ट्रेनों में सेकंड्स के भीतर सीटें भर जाती हैं। कई ट्रेनों में AC कोच तक में वेटिंग 100 के पार पहुंच चुकी है।
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
दिल्ली और मुंबई से पटना जाने वाले यात्रियों का कहना है कि बुकिंग ओपन होते ही सर्वर स्लो हो जाता है। कुछ यात्रियों को तो Regret स्टेटस मिल रहा है यानी उन्हें टिकट मिलने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में लोग Tatkal और स्पेशल ट्रेनों पर निर्भर हैं।
रेलवे ने दिए संकेत
रेलवे सूत्रों के अनुसार, त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जल्द ही दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद से बिहार जाने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई जा रही है। इन ट्रेनों का शेड्यूल आने वाले हफ्ते में जारी हो सकता है।