उत्तराखंडफीचर्डस्वास्थय

‘रन फॉर योगा’ में मुख्यमंत्री धामी ने किया सहभाग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भागीदारी का किया आह्वान

खबर को सुने

देहरादून, 15 जून – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एम.के.पी. कॉलेज, देहरादून में आयोजित ‘रन फॉर योगा’ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने गांधी पार्क से एम.के.पी कॉलेज तक पैदल मार्च कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी रही।

मुख्यमंत्री ने आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को लेकर सभी नागरिकों से बढ़-चढ़कर सहभागिता करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर प्राचीन योग विद्या को जन-जन तक पहुँचाना है, जो शरीर, आत्मा और मन को एकीकृत करने की विलक्षण विद्या है।

उन्होंने कहा, “योग संपूर्ण विश्व के लिए संजीवनी का कार्य कर रहा है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक और सामाजिक संतुलन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया, जिसे आज पूरी दुनिया अपना रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, ऋषि-मुनियों और योग की भूमि है और राज्य सरकार इसे योग व वेलनेस टूरिज्म का वैश्विक हब बनाने के लिए सतत प्रयास कर रही है।

हाल ही में नई योग नीति को स्वीकृति दी गई है, जिसके तहत:

  • योग व ध्यान केंद्रों को स्थापित करने पर अधिकतम ₹20 लाख तक की सब्सिडी दी जा रही है।

  • पूर्व से संचालित योग केंद्रों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

  • योग, ध्यान और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में शोध हेतु ₹10 लाख तक का अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है।

स्वस्थ और अनुशासित जीवन की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाया जाए, तो इससे न केवल स्वास्थ्य में सुधार, बल्कि समाज में भी सकारात्मकता और अनुशासन आता है। उन्होंने सभी नागरिकों से स्वस्थ और संतुलित जीवन अपनाने का आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में विधायक  खजान दास,  भरत चौधरी, राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष  हेमराज बिष्ट, आयुष सचिव  दीपेंद्र चौधरी, अपर सचिव  विजय कुमार जोगदंडे,  प्रदीप जैन,  जितेंद्र नेगी समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

May be an image of 5 people and text

May be an image of one or more people, crowd and text

May be an image of one or more people, temple and text

May be an image of 1 person and practising yoga

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button