
कानपुर में एक व्यक्ति जब अपनी तीन पत्नियों का खर्च नहीं उठा पाया तो उसने उनके शौक पूरा करने के लिए चोरी करना शुरू कर दिया. कानपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां एक शातिर चोर अपने गैंग के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल एडीसीपी पश्चिम आकाश पटेल कानपुर के चौबेपुर में पकड़े गए चोरों के मामले में प्रेस वार्ता कर रहे थे. कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने चोरी के पीछे की जो वजह बताई वह चौंकाने वाली थी. पकड़े गए शातिर चोर अमित ने तीन शादियां की हुई थी और अपनी तीनों पत्नियों का खर्च उठाने और उनके शौक पूरे करने के लिए वह कई सालों से चोरी कर रहा था. आरोपी पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की कई मुकदमे दर्ज हैं और कई मामलों में वह पहले जेल भी जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक चौबेपुर थाना क्षेत्र में लगातार तीन घरों में चोरियां हुई. इस पर पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम सहित अलग-अलग टीमें बनाकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने तीन शातिरों को धर दबोचा. चोरों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में ज्वेलरी, पौने दो लाख रुपये नकदी, टीवी, 23 मोबाइल फोन और अन्य कई कीमती सामान बरामद हुआ. जांच में यह भी सामने आया है शातिर चोर एक डॉक्टर की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में रेकी करते थे, फिर सुनसान घर या जिसमें ज्यादा रुपए और माल मिलने की संभावना रहती थी उन घरों को अपना निशाना बनाते थे. एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी किराए पर ली थी और प्लान के तहत उसी कार से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.