वाराणसी: शनिवार को मुहर्रम महीने का दसवां दिन था। इस दौरन देशभर में ताजिए का जुलूस निकाला गया। इसी क्रम में यूपी के वाराणसी में भी ताजिए का जुलूस निकाला गया। इस दौरान शहर के जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोशीपुरा में ताजिया जुलूस के दौरान जबरदस्त बवाल हो गया। जानकारी के अनुसार, ताजिया जुलूस को लेकर शिया और सुन्नी समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए।
वाराणसी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान शिया और सुन्नी समुदाय के बीच में हुआ विवाद. जमकर चले पत्थर. कई लोग घायल और दर्जनों गाडियाँ क्षतिग्रस्त. सामने आया सीसीटीवी वीडियो #Muharram #Muharram2023 #UttarPradesh #Varanasi pic.twitter.com/3gH5EPf0va
— babaji (@akhandbabaji) July 29, 2023
दोनो पक्षों में जमकर पत्थर और ईंटें भी चलीं। पथराव की वजह से पूरे इलाके में पत्थर और ईंटें फैली हुई हैं। पथराव की वजह से पुलिस की गाड़ी समेत दर्जनों मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। हिंसा के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ आरपीएफ का दस्ता तैनात किया गया है। इस पथराव में 30 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पथराव एक वीडियो भी सामने आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शिया समुदाय के रास्ते पर जबरन सुन्नी समुदाय के लोग ताजिया लेकर अंदर आने लगे। शिया समुदाय के लोगों ने जब मना किया तो विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। इस घटना में दर्जनों बाइक टूटी हैं और कई लोग घायल भी हुए हैं। इन्हें प्रथमिकी उपचार के बाद शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है।