ब्रिटेन चुनावों के नतीजे के रिजल्ट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 का आंकड़ा पार हो गया, लेकिन ये दूसरे देश में हुआ है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आखिरकार अबकी बार 400 पार हुआ, लेकिन दूसरे देश में.’ थरूर ने ब्रिटेन के चुनाव का रिजल्ट शेयर करते हुए ये टिप्पणी की.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी ने दावा किया था कि अबकी बार उसकी पार्टी का गठबंधन यानी एनडीए 400 पार सीटें जीतने वाला है. साथ ही बीजेपी 370 सीटों पर जीत हासिल करेगी, लेकिन जब 4 जून को रिजल्ट आया तो बीजेपी 240 सीटों पर सिमट गई और एनडीए को 293 सीटें ही मिल सकीं, जबकि कांग्रेस ने अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर करते हुए 99 सीटों पर सीटों पर जीत दर्ज की और इंडिया गठबंधन के खाते में 234 सीटें आईं.