
बिहार: मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ गांव के ही एक युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया. फिर दरिंदे ने दुष्कर्म करने के बाद बच्ची की हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया. पुलिस ने घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर बच्ची के शव को बरामद किया. वहीं, इस मामले में आरोपी लाल बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के मेथना गांव की है. यहां गुरुवार को एक दंपति अपनी बच्ची के साथ बुआ के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए आए थे. इसी दौरान आरोपी युवक बच्ची को खिलाने के बहाने ले गया और उसके साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. बच्ची के शव को आरोपी ने गड्ढा खोदकर दबा दिया था.
पुलिस ने बच्ची के शव को गड्ढे से बरामद कर लिया था. बच्ची का शव खून से लथपथ था. शरीर पर कपड़े नहीं थे. बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों की माने तो काफी मन्नत के बाद शादी के सात साल के बाद बच्ची का जन्म हुआ था और वह इकलौती संतान थी. एसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि आरोपी लाल बाबू सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मां के बयान पर पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को नामजद एफआईआर दर्ज की है. वहीं, बच्ची की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है. घरवालों ने पुलिस से आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.