
पाकिस्तान: पेशावर एयरपोर्ट पर सऊदी एयरलाइंस के विमान में आग लग गई। विमान में 276 यात्री और 21 क्रू मेंबर सवार थे। यह फ्लाइट सऊदी के रियाद से पेशावर आई थी। आग किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है।
#AviationNews 🇵🇰 || Upon arrival at Peshawar Airport earlier today, Saudi Airlines 792 experienced smoke and subsequently a fire in the left landing gear while maneuvering in a loop near the runway.
The Air Traffic Controller promptly communicated the incident to the pilot, and… pic.twitter.com/ytB7qGcx8A
— Global Defense Insight (@Defense_Talks) July 11, 2024
सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या SV792 बृहस्तिवार सुबह पेशावर हवाई अड्डे पर लैंड हुई। इसी दौरान विमान के बाएं लैंडिंग गियर में धुआं उठता नजर आया। इसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया गनीमत रही कि समय रहते एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने की जानकारी होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत रेस्क्यू टीम को विमान की तरफ भेजा। इसके बाद विमान के इमरजेंसी गेट से यात्रियों को बाहर निकाला गया।