
तमिलनाडु सरकार में मंत्री और राज्य के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन पर दिए गए बयान पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। I.N.D.I.A गठबंधन के भी कई नेता स्टालिन के विवादित बयान पर आपत्ति दर्ज करा चुके हैं। अब शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने भी स्टालिन को इशारों-इशारों में बड़ी चेतावनी दे डाली है उन्होंने कहा कि स्टालिन के बयान से कोई भी सहमत नही है। इस तरह के बयानों से उन्हें बचना चाहिए। इस देश मे 90 करोड़ हिन्दू रहते है और उनकी आस्था है। किसी की आस्था को ठेस नही पहुचाना चाहिए।”
#WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "…I have heard that statement…Udayanidhi Stalin is a minister & no one will support his statement and one should refrain from making such statements…This could be DMK's view or his personal view. Around 90 crore Hindus live in… pic.twitter.com/gOIHD7ReTk
— ANI (@ANI) September 7, 2023
राउत ने बताया कि स्टालिन के समक्ष ये बाद उठाई गई है। स्टालिन के सलाहकार थोड़ा बचकर बयानबाजी करें, ताकि INDIA गठबंधन में कोई रुकावट ना आए। राउत ने RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा अखंड भारत पर दिए बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि आज के भारत के स्वतंत्रता संग्राम के समय आप कहां थे? आप तो ब्रिटिश सरकार की वकालत कर रहे थे। भारत जिसने बनाया जिसने भारत को गुलामी से मुक्त किया उनको ही इस प्रकार की बातें करने का अधिकार है। राउत ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेना चाहिए। 10 साल सत्ता के बावजूद कुछ क्यों नहीं किया गया? राउत ने कहा कि हम चाहेंगे पूरा अखंड भारत होना चाहिए, ये चुनावी जुमला नही है, ये भागवत साहब को भी पता है।