उत्तराखंड
दुखःद खबर : डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, बीएएमएस छात्र की मौत! घायल अस्पताल में भर्ती

हरिद्वार : हरिद्वार से दुखःद खबर सामने आ रही है, जहां बीएमएस छात्रा की मौत हो गई है। ज्वालापुर हाईवे होटल रॉयल वृंदावन के सामने ब्रेजा कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
कार में सवार हरिद्वार गुरुकुल बीएमएस के छात्र 23 वर्षीय हिमांशु निवासी लाम्बा चोड़ हल्द्वानी की मौत हो गई। कार में बैठे तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
आपको बता दें कि ज्वालापुर पुलिस के एसआई शमशेर अली ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। कार में सवार चारों ही गुरुकुल के छात्र बताए जा रहे हैं। कार रानीपुर झाल से हॉस्टल की तरफ लौट रही थी।