मसूरी -देहरादून हाईवे पर गहरी खाई में गिरी रोडवेज की बस! 2 की मौत, कई घायल
Roadways bus fell into a deep gorge on the Mussoorie-Dehradun highway! 2 killed, many injured

Roadways bus fell into a deep gorge on the Mussoorie-Dehradun highway! 2 killed, many injured
मसूरी से बड़ी दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां रविवार दोपहर को मसूरी -देहरादून हाईवे पर एक रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ। बताया गया कि बस में लगभग 38 लोग सवार थे। बस मेसानिक लॉज बस स्टैंड से देहरादून के लिए चली थी।
सूचना मिलते ही मौके पर आइटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को निकाला। एसडीएम नंदन कुमार, आइटीबीपी डायरेक्टर पीएस डंगवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।
बताया कि बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी कि तभी रास्ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जगह दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। देहरादून मसूरी हाईवे पर भारी जाम की स्थिति बनी रही।