नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक ने मणिपुर की स्थिति पर ‘तत्काल ध्यान’ देने को कहा है. यहां 3 मई से मेइती और कुकी जनजाति के बीच जातीय संघर्ष चल रहा है. जनरल मलिक ने राज्य में खराब स्थिति पर मणिपुर के एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए ‘उच्चतम स्तर पर तत्काल ध्यान देने’ के लिए कहा.
इससे पहले भी राज्य की राजधानी इंफाल के निवासी सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एल निशिकांत सिंह ने ट्वीट किया था कि राज्य के हालात बेहद खराब हो गए हैं. बता दें कि एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में उपद्रवियों द्वारा आग लगा दी गई थी.
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने 30 मई को कहा था कि मेइती और कुकी लोगों के बीच जातीय हिंसा के बीच म्यांमार से ‘लुंगी पहने हुए 300 आतंकवादी’ मणिपुर में प्रवेश कर गए हैं. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह के ‘लुंगी-पहने’ संदर्भ को म्यांमार सीमा-आधारित विद्रोहियों की भागीदारी के संकेत के रूप में देखा गया था. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह 40 साल तक भारतीय सेना में सेवा देने के बाद 2018 में सेवानिवृत्त हुए. वह इंटेलिजेंस कॉर्प्स के साथ भी थे.