
उत्तर प्रदेश: मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए सजा दे दी क्योंकि वो पतली थी और इस बात के कारण वो गुस्से में रहता था। पीड़ित महिला का कहना है, उसे उसके पति ने जमकर पीटा है। मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि पतले होने के कारण उसके पति ने उसे 3 दिन तक बंधक बनाकर कमरे में बंद करके तरह-तरह की यातनाएं दी हैं। जिसके बाद वह किसी तरह एसएसपी कार्यालय पहुंची और जख्म दिखाते हुए आपबीती सुनाई है। पीड़िता अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ शराबी पति पर कार्रवाई की मांग कर रही है।
मेरठ के थाना इंचौली की रहने वाली रीना की शादी लगभग 12 वर्ष पहले थाना भावनपुर क्षेत्र के रहने वाले सुनील के साथ हुई थी। रीना का आरोप है कि उसके पति को शराब की लत है, जिसके चलते वह उसे आए दिन तरह-तरह की यातनाएं देता है और कहता है उसे मोटी पत्नी की चाह थी, लेकिन रीना एक हड्डी की तरह है, जो उसे पसंद नही है। जिसके चलते सुनील उसे पीटता है। हद तो तब हो गई जब उसने अपनी पत्नी को 3 दिन भूखा-प्यासा रखकर कमरे में बंद रखा और इस दौरान जमकर पिटाई की। जिसके बाद पुलिस कप्तान ने भावनपुर थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि सुनील के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाएं।