
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों से ही चुनाव जीत लिया है. जीत के बाद राहुल गांधी केरल पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने कहा, “जब हमने चुनाव शुरू किया तो भाजपा का समर्थन करने वाले मीडिया ने कहा कि उन्हें 400 सीटें मिलेंगी. प्रधानमंत्री और सभी वरिष्ठ नेता ‘400 पार’ कह रहे थे. एक महीने बाद, 300 पार और कुछ समय बाद, 200 पार. भारत गठबंधन के खिलाफ पूरा मीडिया, पूरा प्रशासन, ईडी और सीबीआई थी. चुनाव आयोग ने चुनाव को प्रधानमंत्री के अनुकूल बनाया था.
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने आगे कहा कि जब चुनाव शुरू हुआ तो भाजपा का समर्थन करने वाली मीडिया ने कहा कि भीजेपी को 400 सीटें मिलेंगी. पीएम मोदी 400 पार कर रहे थे. एक महीने के बाद वे ‘300 पार’ कहने लगे. कुछ समय बाद ‘200 पार’ और सभी ने चुनाव का परिणाम देखा. राहुल गांधी ने सभी को संबोधित करते हुए आगे कहा कि यह कोई सामान्य चुनाव नहीं था. INDIA गठबंधन के खिलाफ पूरा मीडिया खड़ा हुआ था. CBI, ED और पूरा प्रशासन हमारे खिलाफ था. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के अनुकूल चुनाव की रूपरेखा तैयार की. तमाम कोशिशों के बाद भी प्रधानमंत्री वाराणसी में हार से बमुश्किल बच पाए.