
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। यह मांग जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, भारतीय वायुसेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और अमेरिका द्वारा घोषित भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर की गई है।
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में लिखा है कि “देश एक संवेदनशील दौर से गुजर रहा है। पहलगाम हमले ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। वहीं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और अमेरिका द्वारा घोषित संघर्षविराम ने भारत की विदेश नीति और रक्षा नीति में बड़े बदलाव की ओर संकेत दिया है।”
विपक्षी नेताओं का कहना है कि इन अहम विषयों पर संसद में खुली चर्चा और राष्ट्रीय सहमति आवश्यक है, ताकि देश को सही जानकारी मिल सके और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मज़बूती दी जा सके।
यह पत्र ऐसे समय आया है जब भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढील नहीं दी जाएगी।
इस मांग से केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ सकता है कि वह इन विषयों पर संसद में बयान दे और विपक्ष के सवालों का जवाब दे। अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय या सत्ताधारी दल की ओर से इस पत्र पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।