
फिलिस्तीन समर्थकों का इजरायल विरोधी प्रदर्शन अमेरिका में अब बहुत व्यापक हो गया है। कैलिफोर्निया से लेकर देश के सभी विश्वविद्यालय लगभग इसकी चपेट में आ गए हैं। इजरायल विरोधी इस प्रदर्शन में सिर्फ छात्र ही नहीं, बल्कि बाहरी लोग भी शामिल हैं। ऐसे में यह विरोध प्रदर्शन अब क्रांति का रूप लेता जा रहा है। इस बीच कोलंबिया में विश्वविद्यालय से लेकर, होटलों और अन्य जगहों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इस दौरान न्यूयॉर्क के एक डॉक्टर समेत 47 इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह सभी छात्र नहीं हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार मंगलवार की रात जब पुलिस ने कोलंबिया विश्वविद्यालय और न्यूयॉर्क के सिटी कॉलेज में शिविरों पर छापा मारा तो कई आंदोलनकारियों का भंडाफोड़ हुआ, जो अनुभवी इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारी थे। यह अमेरिका के बिग एप्पल स्कूलों में भी नहीं जाते थे। यानि यह वहां के छात्र भी नहीं थे, मगर विद्यार्थी के रूप में ही प्रोटेस्ट में शामिल होकर उत्पात मचा रहे थे। हिरासत में लिए गए कुछ लोगों के बारे में अधिक जानकारी बुधवार को सामने आई, जब मेयर एरिक एडम्स ने विरोध प्रदर्शनों से घिरे कॉलेज परिसरों में अराजकता फैलाने के लिए “बाहरी आंदोलनकारियों” को दोषी ठहराया। मैनहट्टन के दोनों स्कूलों में इजरायल विरोधी प्रदर्शनों को दबाने के लिए पुलिस की व्यापक एक्शन के चलते 280 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं।