प्रधानमंत्री ने कोच्चि में स्तूपम (श्री कांची कामकोटि पीठम) का दौरा किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोच्चि के कालडी गांव स्थित श्री आदि शंकर जन्मभूमि क्षेत्रम, जोकि आदि शंकराचार्य की पवित्र जन्मस्थली है, का दौरा किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोच्चि में स्तूपम (श्री कांची कामकोटि पीठम) का भी दौरा किया।