नई दिल्ली: भारत की अध्यक्षता में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. ये सम्मेलन वर्चुअली किया जाएगा. पहले माना जा रहा था कि इस सम्मेलन का आयोजन आमने-सामने होगा, फिर मई आखिर में ये फैसला लिया गया कि ये वर्चुअली ही होगा. बता दें कि एससीओ में आठ सदस्य हैं, जिसमें भारत, रूस, चीन, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कज़ाख़्स्तान और उज़्बेकिस्तान हैं. इसमें भारत साल 2005 में शामिल हुआ था. तब उसकी भूमिका ऑब्जर्वर की थी. इसके बाद साल 2017 में वह इसका पूर्णकालिक सदस्य बन गया.
SCO में चीन काफी मजबूत देश माना जाता रहा है. ऐसे में भारत का इस समिट की अध्यक्षता करना चीन के वर्चस्व को चुनौती देने जैसा भी लग रहा है. वहीं रूस का इस समिट में भाग लेना भी चर्चा का विषय है क्योंकि हालही में येवगेनी प्रिगोझिन की प्राइवेट आर्मी वैगनर की बगावत के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ताकत पर सवाल उठ रहे हैं.