प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 17 सितंबर को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में 17 सितंबर 1950 को हुआ था। उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने से की। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़े। यहां उन्होंने कार्यकर्ता और प्रचारक की भूमिका निभाई।
फिर देखते ही देखते वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने और देश के प्रधानमंत्री भी बनें। बता दें कि पीएम मोदी आज विश्वभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर नेता हैं। लेकिन क्या आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से पता हैं। बता दें कि साल 2001 से 2014 तक वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। वहीं 2014 से वर्तमान में अबतक वे देश के प्रधानमंत्री हैं।
बता दें कि 8 साल की उम्र में ही नरेंद्र मोदी ने आरएसएस के जूनियर कैडर को ज्वाइन कर लिया था। इस दौरान उनके मार्गदर्शक और गुरु बने लक्ष्मणराव इनामदार। पीएम मोदी पहले साधु बनना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक करीब दो साल उन्होंने हिमालय में एकांत में बिताया, जहां उन्होंने ध्यान और सनातन दर्शन का पालन किया। आजादी के बाद पैदा होने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी।
पीएम मोदी के नाम पर मोदी जैकेट ने दुनियाभर में ख्याती बटोरी और इसे वैश्विक ब्रांड बनाने में उनका योगदान है। एक्स यानी ट्विटर पर पीएम मोदी के 92 मिलियन फॉलोवर्स हैं। यह दर्शाता है कि वे कितने लोकप्रिय नेता हैं। स्कूल के दिनों में पीएम मोदी की रूचि थिएटर में थी, जहां उनकी राजनीतिक छवि को आकार मिला।
पीएम नरेंद्र मोदी को कविता लिखने का काफी शौक है, साथ ही वो किताबों को पढ़ने का भी शौक रखते हैं। बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पीएम मोदी ने केवल 3 निजी स्टाफ ही अपने साथ रखे, साथ ही अपने 13 साल के कार्यकाल में कथित तौर पर उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली। पीएम नरेंद्र मोदी को साल 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। इस दौरान वे किसी भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं जीते थे।