Dehradun: डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों तक सड़कों के निर्माण के लिए वन विभाग की एनओसी का इंतजार है। एनओसी दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस के परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य प्रीतम सिंह के साथ वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि सड़क नही होने के कारण ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है व ग्रामीण पलायन करने के लिए मजबूर हैं । वन विभाग को लंबित मोटर मार्गों के निर्माण के लिए जल्द से जल्द स्वीकृति देनी चाहिए । वन मंत्री ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष उनियाल के अनुसार, मुलाकात के दौरान वन मंत्री को दिए ज्ञापन में बताया कि डोईवाला एवं रायपुर ब्लॉक के अंतर्गत कई गांव वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण सड़क मार्ग से वंचित हैं। इन गांवों की हजारों की संख्या में आबादी सड़क नहीं बनने के कारण अपने पुश्तैनी घरों से पलायन करने को मजबूर हो रही है। इन गांवों के निवासी आज भी कच्चे जोखिम भरे रास्तों से आवागमन कर रहे हैं। स्कूली बच्चों को पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। इन गांवों तक सड़क नहीं बनने की वजह वन विभाग से अनुमति नहीं मिलना बताया जा रहा है।
कांग्रेस नेता उनियाल ने बताया, ज्ञापन में सन गांव से वाया सिंधवाल गांव नाहींकलां तक आठ किमी, सन गांव से कैरवान गांव तक सात किमी, धारकोट से लड़वाकोट तक 8 किमी, धारकोट से हल्द्वाड़ी तक 12 किमी,तथा एयरपोर्ट रोड से कुड़ियाल गांव तक 800 मीटर, अपर तलाई से चित्तौर गांव तक लगभग 3 किमी.सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया गया।
वन मंत्री को बताया, सड़क निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी का इंतजार है। सड़क नहीं बनने से लोगों को कई किमी. उबड़ खाबड़ जोखिम वाले रास्तों से होकर चलना पड़ रहा है। इसके साथ ही जंगली जानवरों द्वारा डोईवाला क्षेत्र की खेती को हो रहे भारी नुकसान की समस्या के सम्बंध में भी अवगत कराया व जंगली जानवरों की रोकथाम की मांग की। उन्होंने वन मंत्री से इस दिशा में कार्यवाही कराने का अनुरोध किया है।