देश के कई राज्यों में भारी बारिश के साथ बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. गुजरात, असम और बिहार जैसे राज्यों में बारिश ने तबाही मचा राखी है. असम में तो बाढ़ की वजह से 43 हजार से ज्यादा लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है, वहीं बिहार में गंडक के उफान की वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. गुजरात में बीते दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से लोगों के घरों तक में पानी भर गया है.
Gujarat's Junagadh, Navsari receive heavy rain; NDRF team deployed
Edited video is available in video section on https://t.co/lFLnN4nCOn pic.twitter.com/0EOgbBD07N— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2023
गुजरात में मूसलाधार बारिश हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वजह से कई लोगों की जान गई है. जूनागढ़ से जामनगर तक लोग बारिश की वजह से काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. उनके घरों में पानी भर चुका है. सड़कें पानी से लबालब भरी हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अभी गुजरात को बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली है और आज भी जूनागढ़, जामनगर, वलसाड और सूरत में भारी बारिश का अलर्ट है.
वहीं बिहार के भी कई जिलों में बारिश हो रही है. इस वजह से यहां नदियों के जल का स्तर बढ़ रहा है. कोसी, वाल्मीकिनगर और गोपालगंज में गंडक नदी के उफान में होने की वजह से लोग डरे हुए हैं. इधर देश में सबसे ज्यादा बाढ़ का असर असम में दिखाई दे रहा है. यहां बाढ़ की वजह से 43 हजार से ज्यादा लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. इस बाढ़ की वजह से किसानों और मछुआरों को काफी नुकसान हुआ है. असम के बारपेटा जिले में सबसे ज्यादा लोग संकट में हैं.