
उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के तीन जिलों—उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग—तथा कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में आज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इन क्षेत्रों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। लगातार बारिश ने जहां चारधाम यात्रा की तैयारियों में बाधा डाली है, वहीं केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
केदारनाथ धाम क्षेत्र में बीते तीन दिनों से दोपहर बाद बारिश हो रही है, जिससे यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में बाधा आ रही है। टेंट लगाने से लेकर पैदल मार्ग पर निर्माण कार्य कर रहे कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गौरीकुंड से केदारनाथ तक के 16 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग पर फिसलन और कीचड़ के कारण आवागमन भी मुश्किल हो गया है।
Weather forecast and Warning for Uttarakhand issued on 20.04.2025 pic.twitter.com/Fx31dxvy1T
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) April 20, 2025
पुनर्निर्माण कार्यों में जुटी एजेंसियों जैसे वुड स्टोन कंपनी के लिए बारिश एक बड़ी चुनौती बन गई है। लगातार भीगते रहने से श्रमिकों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। रविवार को दिनभर बारिश होती रही, केवल एक घंटे के लिए मौसम साफ हुआ। केदारनाथ धाम की ऊपरी पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी भी दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 2 मई को खोले जाएंगे। ऐसे में यात्रा की तैयारियों को निर्धारित समय में पूरा करना एक बड़ी चुनौती बन गया है। बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं। इन तीनों जिलों में बारिश की संभावना यात्रा प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बन गई है।
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) April 20, 2025
मौसम विभाग ने संबंधित जिलों में स्थानीय प्रशासन और यात्रा प्रबंधन से जुड़े विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। यात्रियों और स्थानीय निवासियों से भी अपील की गई है कि वे मौसम अपडेट पर नजर रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें।