
इंटरनेट की दुनियां रोमांच से भरी पड़ी है अब मनमोहक जानवरों के वीडियो को ही देख लीजिये!. एक वीडियो जिसे आईएएस अधिकारी एमवी राव ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक मां तेंदुआ और उसके शावक एक साथ खेलते नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो काफी मनमोहक है, अगर आपको जानवरों के बच्चों के वीडियो देखना पसंद है तो आपको भी ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. हमें उम्मीद है कि ये वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा.
The bond that connects 👏
Nature is Amazing 🎉📽️ SM pic.twitter.com/jV9PG9FVww
— M V Rao @ Public Service (@mvraoforindia) May 4, 2023
वीडियो में शरारती छोटे शावक को अपनी मां की पूंछ के साथ खेलते हुए दिखाया गया है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, मां तेंदुआ छोटे बच्चे की चपलता और झपटने की क्षमता का परीक्षण करते हुए उसके साथ खेलती रहती है.