One Day World Cup Cricket 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इसीके साथ ऑस्ट्रेलिया 6 बार विश्व चैम्पियन बन गयी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 42 गेंद शेष रहते ही शानदार जीत दर्ज की।
1987 🏆 1999 🏆 2003 🏆 2007 🏆 2015 🏆 2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ 🏆
𝙰𝚄𝚂𝚃𝚁𝙰𝙻𝙸𝙰 𝙰𝚁𝙴 #𝙲𝚆𝙲𝟸𝟹 𝙲𝙷𝙰𝙼𝙿𝙸𝙾𝙽𝚂 🎉 pic.twitter.com/YV19PzpV1n
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 19, 2023
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम कुछ ख़ास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल (66) ने बनाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली। वहीं, रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए। मैच में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर 4-4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कुलदीप यादव पारी के आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, पैट कमिंस-जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट और ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा को 1-1 सफलता मिली।
बढ़िया गेंदबाजी के बाद 241 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए ट्रेविस हेड 137 और मार्नस लाबुशेन के नाबाद 58 शानदार रनों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया और विश्व चैम्पियन बन गयी। इसके आलावा डेविड वॉर्नर 7, मिचेल मार्श 15 और स्टीव स्मिथ ने 4 रन बनाये। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 1 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।