देशफीचर्ड

नई दिल्ली : वैश्विक भुखमरी सूचकांक में नेपाल, श्रीलंका ,पाकिस्तान से भी पिछड़ा भारत पहुंचा 107 पर

खबर को सुने

भारत 121 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 में 101 से 107वें स्थान पर खिसक गया है. ओर इस सूची में पड़ोसी देश नेपाल, श्रीलंका ,पाकिस्तान , बंगलादेश और श्रीलंका भी भारत से आगे हो गया है. अपको बता दें भूख और कुपोषण पर नजर रखने वाले ग्लोबल हंगर इंडेक्स की वेबसाइट ने आज यह जानकारी दी कि चीन, तुर्की और कुवैत सहित 17 देशों ने 5 से कम जीएचआई स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है.

आयरिश सहायता एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मन संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ़ द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए इस रिपोर्ट में भारत में भूख के स्तर को बहुत ही गंभीर करार दिया गया है.
साल 2021 में भारत 116 देशों की सूची में 101 स्थान पर था लेकिन इस बार 121 देशों की लिस्ट में भारत छह अंक लुढ़ककर 107वें नंबर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही भारत का जीएचआई स्कोर भी गिर गया है – साल 2000 में यह 38.8 था जो साल 2014 और साल 2022 के बीच 28.2 – 29.1 के बीच पहुंच गया है.

इंडेक्स जारी करने वाले संगठन के मुताबिक, श्रीलंका 64, नेपाल 81, बांग्लादेश 84 और पाकिस्तान 99 वें नंबर पर है. दक्षिण एशिया में केवल अफगानिस्तान ही भारत से पीछे है. अफगानिस्तान इस इंडेक्स में 109 नंबर पर है. सब से ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि इस इंडेक्स में सूडान, इथोपिया, रवांडा, नाइजीरिया, केन्या, गाम्बिया, नामीबिया, कम्बोडिया, म्यांमार, घाना, इराक, वियतनाम, लेबनान, गुयाना, यूक्रेन और जमैका जैसे देश भी भारत से कहीं ज्यादा ऊपर हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button