इस चुनावी माहोल में राजनेता अलग-अलग वर्गों को आरक्षण देने की मांग कर रहे है। इसी बीच अब किन्नरों ने भी खुद के लिए आरक्षण मांगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में जमा हुए देश के अलग-अलग हिस्सों के किन्नरों ने राजनीतिक दलों की सरकारों के प्रति अपनी नाखुशी जाहिर की है। यहां पहुंचे किन्नरों की मांग है कि किन्नरों का आयोग बने, और समाज के अन्य अलग-अलग कमजोर वर्गों की तरह उन्हें भी आरक्षण दिया जाए। किन्नरों का कहना है कि सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं देती जबकि समाज हमेशा उनके साथ सहयोग करता रहा है।
सूबे के नरसिंहपुर के किन्नर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची जबलपुर की पूर्व पार्षद एवं किन्नर समाज की पंच हीरा नायक ने कहा कि सरकारें वादाखिलाफी करती हैं, चाहे वह मध्य प्रदेश की सरकार हो या केंद्र की। हीरा नायक ने कहा कि उन्हें मालूम है कि किन्नर समाज तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस समाज में भी काफी कुछ पढ़े-लिखे लोग हैं। उन्होंने काह, ‘कोई जज बन रहा है, कोई वकील बन रहा है, कोई शिक्षक। हमें सरकार से सिर्फ धोखा, छल-कपट और वादाखिलाफी मिली है। हम किन्नरों के कल्याण के लिए आयोग या बोर्ड बनाए जाने की मांग करते हैं।’ उन्होंने किन्नरों के लिए आरक्षण की भी मांग की।