
बिहार: जमुई से एक अद्भुत मामला सामने आया है. यहां दो लड़कियां पहले तो एक दूसरे के प्यार में दीवानी हुई. इसके बाद एक लड़की अपने पति को छोड़कर दूसरी के साथ फरार भी हो गई. पति ने टाउन थाना में पत्नी को लेकर भागने का मुकदमा कराया, जिसके बाद पुलिस ने धनबाद से दोनों लड़कियों को पकड़ा. जमुई में दो लड़कियों को आपस में प्रेम हो गया और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खा लीं. इसके बाद दोनों घर से फरार हो गईं. इनमें से एक लड़की की फरवरी महीने में ही शादी हुई थी, लेकिन लड़की अपने पति को छोड़कर दूसरी लड़की के साथ रहने के लिए जमुई से धनबाद चली गई.
पति के आवेदन देने के बाद टाउन थाना की पुलिस ने धनबाद से दोनों युवती को बरामद कर लिया है और उन्हें टाउन थाना लाया गया है. टाउन थाना में दोनों युवतियों की कहानी सुनकर लोग दंग रह गए. सभी लोग लड़कियों को समझाने में लगे रहे लेकिन लड़कियां एक दूसरे के साथ ही रहने की जिद्द पर अड़ी रहीं. लड़कियों की पहचान लछुआड़ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर नीमा गांव निवासी सुरेंद्र रावत की पुत्री करिश्मा कुमारी और बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव निवासी रामबली तुरी आदित्य मेघा उर्फ राखी कुमारी के रूप में हुई है.
दोनों लड़कियों के पिता धनबाद में नौकरी करते हैं। दोनों लड़कियां भी धनबाद में ही रहकर पढ़ाई करती थीं. कंप्यूटर क्लास के दौरान 2 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई, उसके बाद फरवरी महीने में करिश्मा के परिजन झाझा के पुरानी बाजार निवासी संदीप कुमार से उसकी शादी कर दी गई.