दिल्ली एयरपोर्ट से असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट के आदेश बाद द्वारका कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें 30 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया।कोर्ट से बाहर आने के बाद खेड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मामले को लेकर अभी कोई बात नहीं करूंगा क्योंकि केस कोर्ट में है। उन्होंने बताया कि अब मैं रायपुर में हो रहे अधिवेशन में शामिल होने जा रहा हूं।
साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे असम पुलिस ने अवैध तरीके से गिरफ्तार किया। मुझे उन्होंने एफआईआर और नोटिस की कॉपी तक नहीं दिखाई। मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है जिसने आज मेरी अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा की।