
अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक चीता चॉपर क्रैश हो गया. इसमें सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया. यह चॉपर अरुणाचल के तवांग में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. सुबह करीब 10:00 बजे एक नियमित उड़ान के दौरान चॉपर क्रैश हो गया.
भारतीय सेना ने बताया कि चॉपर दो पायलट सवार थे. क्रैश होने के बाद दोनों को निकालकर नजदीकी सेना अस्पताल ले जाया गया. लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव गंभीर रूप से जख्मी थे. जिन्होने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
वहीं दूसरे पायलट का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अभी दुर्घटना के करणो का पता नहीं चला है. उस बारे में अभी पता लगाया जा रहा है.’