नई दिल्ली: IPS रवि सिन्हा रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ‘RAW’ के नए प्रमुख होंगे. वो मौजूदा RAW प्रमुख सामंत गोयल की जगह लेंगे. छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा इन दिनों RAW में ही दूसरे नंबर के अधिकारी हैं और बीते सात वर्षों से ऑपरेशनल डिविजन को लीड कर रहे हैं. बता दें कि रवि सिन्हा RAW के प्रमुख के तौर पर ऐसे समय में जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं जब सिख उग्रवाद दुनिया के कुछ हिस्सों में फिर से उबर रहा है. साथ ही बीते कुछ समय से मणिपुर में भी हिंसा की खबरें आ रही हैं. ऐसे में रवि सिन्हा को इन चुनौतियों से जल्द ही पार पाना होगा.
मौजूदा RAW प्रमुख सामंत गोयल 30 जून को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. गोयल के सेवानिवृत होने के बाद रवि सिन्हा कार्यभार संभालेंगे, उनका कार्यकाल दो साल का होगा. सिन्हा वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव हैं. RAW प्रमुख जैसे अहम पद पर रवि सिन्हा की नियुक्ति किए जाने से सरकार ने एक बार फिर रेखांकित कर दिया है कि उनके लिए खुफिया विभाग की ऑपरेशनल क्षमता कितनी अहम है.
गौरतलब है कि रवि सिन्हा को RAW में रहते हुए खुफिया जानकारी जुटाने के लिए आधुनिक तकनीक को लागू करने का श्रेय दिया जाता है. सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार उनकी इस खासीयत की वजह से उन्हें इंटिग्रेटेड टेक्नोलॉजी और ह्यूमन इंटेलिजेंस को साथ लेकर काम करने में मदद मिलेगी, जिससे वो आज के समय की चुनौतियों को संभाल पाएंगे.