
पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक संदिग्ध को मध्यप्रदेश से हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध एक ट्रेन में यात्रा कर रहा था, जिसके बाद लोकल पुलिस की मदद से उसे ट्रेन से उतार लिया गया. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है, RPF के सूत्रों के अनुसार, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से एक संदिग्ध को पकड़ा गया है. मुम्बई पुलिस की सूचना पर आकाश नाम के संदिग्घ को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस ने ही आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और ट्रेन नंबर की जानकारी भेजी थी. फिलहाल मुंबई पुलिस ही इस संदिग्ध की पहचान करेगी. फिलहाल आकाश आरपीएम की हिरासत में है.
सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की घटना 16 जनवरी को हुई उसके बाद से मुंबई पुलिस जांच में जुट गई. इस केस में कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. ऐसे में एक खबर और आई है कि मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इस संदिग्ध से पूछताछ की जाएगी और मामले में इसकी भूमिका की जांच जारी है. बता दें कि इस मामले में पुलिस अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. मामले में 35 टीमें लगाई गई हैं, जो आरोपी का सुराग ढूंढने में लगी हुई हैं.