
हरियाणा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां शरू कर दी हैं. इन्हीं तैयारियों का एक हिस्सा है केजरीवाल की 5 गारंटियां. पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में AAP ने शनिवार को पांच गारंटी लांच की हैं. इस कार्यक्रम के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान, सुनीता केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे हैं. वहीं, सीएम केजरीवाल अभी भी शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी सेम मॉडल लागू करना का प्लान बना रही है. पार्टी ने हरियाणा में भी कई सुविधाओं को फ्री में देने की गारंटी दी है. इसमें बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश की सभी माताओं-बहनों को हर महीने एक निश्चित धनराशि देने की भी गारंटी दी है.