राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित एक गांव में छात्रा को पानी में पेशाब मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और 2 पक्षों के बीच पथराव भी हुआ है। मामले को संभालने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। हालात को ध्यान में रखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार, विवाद शुक्रवार को उस समय उपजा, जब एक छात्रा को पानी की बोतल में पेशाब मिलाकर पिला दिया गया। आरोप दूसरे समुदाय के छात्र पर लगा है।
यह घटना छात्रा ने अपने परिजनों को बताई। इस घटना के बाद दो दिन से पुलिस लोगों को समझाकर विवाद खत्म करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन सोमवार को लुहारिया बस स्टैंड पर इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। इनके बीच पथराव भी हुआ और पुलिस जीप का आगे का शीशा भी टूट गया। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस दोनों पक्षों के बीच खड़ी रही। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। माहौल खराब होने की सूचना पर एएसपी, डीएसपी, एसएचओ सहित आस-पास के थानों व पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल लुहारिया पहुंच गया। फिल्हाल स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।