पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़ मेयर का चुनाव ना सिर्फ चंडीगढ़, पंजाब बल्कि पूरे देश की सियासत में हंगामा मचा है वो चुनाव आज सुबह 11 बजे होने जा रहे हैं. इस चुनाव में पहली बार INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ आए हैं. जिसके बाद गठबंधन के पार्षदों की संख्या मिलकर 20 हो चुकी है. यानि कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो गठबंधन के मेयर प्रत्याशी और डिप्टी मेयर प्रत्याशियों की जीत तय है.
हर 5 साल में चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव होते हैं और जीत कर आए हुए पार्षद हर साल अपने मेयर का चुनाव करते हैं इस साल मेयर की सीट आरक्षित वर्ग के लिए रिजर्व है. इस बार के सदन में जीत कर आए पार्षद अपने कार्यकाल में तीसरी बार अपने मेयर का चुनाव करेंगे.गठबंधन फार्मूले के तहत मेयर के पद पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. जबकि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं और उनका मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवारों से है.