
मुंबई पुलिस को बदनाम करने के आरोप में मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस उर्फी जावेद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए फेक वीडियो के आधार पर उसके साथ-साथ अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वे ‘चीप पब्लिसिटी’ के लिए कानून का उल्लंघन नहीं कर सकते.
Urfi Javed booked for defaming Mumbai Police with fake arrest video
Read @ANI Story | https://t.co/mCmlAG6rIg#UrfiJaved #Mumbai #MumbaiPolice pic.twitter.com/UyOWICb3i7
— ANI Digital (@ani_digital) November 4, 2023
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक स्ट्रांग मेसेज देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा है कि कोई भी सिर्फ सस्ती पब्लिसिटी (चीप पब्लिसिटी) के लिए कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता. मुंबई पुलिस द्वारा एक महिला को अश्लीलता के मामले में गिरफ्तार करने का वायरल वीडियो सच नहीं है, यह पुलिस का बैज और वर्दी के दुरुपयोग को दर्शाता है. पुलिस ने इस वीडियो को भ्रामक बताते हुए वीडियो में दिखाई गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. दरअसल उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो महिला पुलिसकर्मी उन्हें हिरासत में लेती नजर आ रही हैं.
Uorfi Javed Got In The Custody Of Maharashtra Police For Violating Rules Thrpugh His Dress#uorfijaved #mumbaipolice pic.twitter.com/rGBrQetrs9
— BolBollywood (@TheBolBollywood) November 3, 2023