Uncategorizedदेशफीचर्ड
महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव का बयान “इस पार्टी के 17 MLA छोड़ेंगे पार्टी”

महाराष्ट्र राज्य में इस समय मानसून के साथ-साथ राजनितिक में तूफ़ान आ रखा है. कब.. क्या..? हो जाये किसी को पता नहीं. एक तरफ सोमवार को एनसीपी ने दो नेताओं, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे पर कड़ी कार्रवाई की जिसके बाद पार्टी छोड़कर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने अजित पवार के गुट ने भी कई बड़े ऐलान कर दिए. अजित पवार गुट ने अपने संगठन की रूपरेखा तय करने की तैयारी शुरू कर दी है और कई नामों की भी घोषणा कर दी है.
ऐसे में शिंदे सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल ने अपना अलग ही बयान देकर राजनितिक गलियारों में बवाल मचा दिया है. पाटिल ने दावा किया है कि एनसीपी के बाद अब महाराष्ट्र कांग्रेस में बड़ी फूट पड़ेगी और उसके 17 विधायक पार्टी छोड़ देंगे. पाटिल के इस बयान से सियासी पारा और गर्म हो गया है.