जे़लेंस्की ने कहा की भूख को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है रूस..

जेलेंस्की ने आयरलैंड की संसद को वीडियो के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि रूसी मिसाइलें उन चीजों को खत्म कर रही हैं, जो जीविका चलाने के लिए बहुत जरूरी हैं.
उन्होंने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के बंदरगाहों और समुद्री जहाजों की नाकेबंदी कर दी है. जहा से यूक्रेन अनाज और खाने-पीने की दूसरी चीजें दुनिया भर में निर्यात करता है.
जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन कृषि उत्पादों और खाद्य वस्तुओं का बड़ा उत्पादक देश है. लेकिन रूस की इस कार्रवाई से दुनिया भर में अनाज और खाने-पीने की दूसरी चीजों की कमी हो सकती है. इससे दुनिया भर में करोड़ों लोगों के लिए ये चीजें महंगी हो जाएंगीं.
जेलेंस्की ने कहा, ” हमारे खिलाफ भूख उनके लिए एक हथियार है. यह आम लोगों पर वर्चस्व बनाने का एक औजार बन गया है.”
जेलेंस्की ने आयरलैंड के राजनीतिक नेताओं से कहा है कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके ईयू के दूसरे देशों को रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए राजी करे ताकि यूक्रेन पर हमले रूक सकें.