Uncategorized
महाराष्ट्र: गृहमंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की चुनाव आयोग (EC) के अधिकारियों ने की जांच

महाराष्ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की. उन्होंने अमित शाह का सामान भी खोलकर चेक किया. इसकी जानकारी खुद गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो दिख रहा है कि जैसे ही अमित शाह का हेलिकॉप्टर हिंगोली में लैडिंग करता है, इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी उनके हेलिकॉप्टर और बैग की जांच करते हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, ”आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई. BJP निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है.”