
कांग्रेस और बीजेपी से मोह भंग हो चूका तो मिर्ची बाबा पहुच गये अखिलेश यादव की शरण में. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनके साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की है. मिर्ची बाबा को मध्य प्रदेश में एक वीवीआईपी सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, मध्य प्रदेश में एक विशेष सीट से चुनाव लड़ने की शुभकामनाएं.
मप्र के मिर्ची बाबा से एक शिष्टाचार भेंट और उनके मप्र विधानसभा में एक विशेष सीट से चुनाव लड़ने के लिए शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/dqfkHGhIgM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 23, 2023
समाजवादी पार्टी के सूत्रों की मानें तो मिर्ची बाबा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. कभी दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के करीबी रहे मिर्ची बाबा ने अब पाला बदल लिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के लिए प्रचार किया था. कांग्रेस की सरकार बनने पर कमलनाथ ने उन्हें निगम का अध्यक्ष बना कर राज्य मंत्री का दर्जा दिया था.