देशफीचर्ड

Lok Sabha Elections 2024: “मेरे 90 सेकेंड के भाषण ने कांग्रेस और INDIA अलायंस को बेचैन कर दिया” : PM मोदी

खबर को सुने

लोकसभा चुनाव: इस वक्त पीएम मोदी की भी देशभर में ताबड़तोड़ रैलियां हो रही है. चुनावी रैली में पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं. पीएम मोदी ने अपनी एक रैली में कहा कि उन्होंने देश के सामने सच रख दिया है कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उसे अपने खास लोगों में बांटने की गहरी साजिश रच रही है. आज एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके भाषण से पूरे कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में खलबली मच गई है. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2004 में जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, उसका पहला काम आंध्र प्रदेश में एससी/एसटी के आरक्षण को कम करना और मुसलमानों को आरक्षण देना था. जो अधिकार बाबा साहेब ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को दिए. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन उसे धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते थे.

पीएम मोदी ने कहा, “परसों जब मैं राजस्थान आया था तो मैंने अपने 90 सेकंड के भाषण में देश के सामने कुछ सच्चाईयां रखी थीं. इससे पूरी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में खलबली मच गई है. मैंने देश के सामने सच्चाई रखी थी कि कांग्रेस क्या साजिश रच रही है. आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रच रही है. मैंने उनकी वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया, आखिर कांग्रेस सच्चाई से इतनी डरती क्यों है?” पीएम मोदी ने कहा, 2004 से 2010 के बीच कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में चार बार मुस्लिम आरक्षण लागू करने की कोशिश की, लेकिन कानूनी बाधाओं और सुप्रीम कोर्ट की जागरूकता के कारण वह अपनी योजनाओं को पूरा नहीं कर सकी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button