घर के बाहर अलाव ताप रहे 8 साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, ग्रामीणों में भयंकर दहशत
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोहेलवा वन क्षेत्र के बेलवा गांव में एक तेंदुए ने 8 साल के एक बच्चे को मार डाला। घटना के बाद जिलाधिकारी ने तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए 4 टीमें लगाई हैं। सूत्रों के अनुसार घर के बाहर अलाव ताप रहे 8 साल के बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया जब बच्चे की चीख सुनकर ग्रामीणों ने उसका पीछा किया लेकिन तब तक तेंदुआ झाड़ियों में गायब हो गया। उन्होंने कहा कि करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों को बच्चे का क्षत-विक्षत शव पहाड़ी नाले के पास झाड़ियों में मिला, तेंदुए ने विकास का गला काट दिया था।
घटना की जानकारी मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी सैम मारन एम. ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग की 4 टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग की तरफ से तेंदुए की तलाश के लिए 10 कैमरे और 4 पिंजरे भी लगाए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण-मुरबाड मार्ग पर काम्बा-वरप गांव में एक निजी कंपनी के परिसर में लगे एक CCTV कैमरे में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को जंगली जानवर की गतिविधियां दर्ज हुई थीं।