उत्तराखंड

लालकुआं: सड़क पर उतरे सैकड़ों पूर्व सैनिक, तहसील परिसर में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

खबर को सुने

Lalkuan: Hundreds of ex-servicemen came out on the road, demonstrated in Tehsil premises and submitted memorandum to the President

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता: लालकुआं में पूर्व सैनिक संगठन बिन्दुखत्ता, लालकुआं, हल्दूचौड़ के संयुक्त तत्वाधान में ओआरओपी 2 विसंगतियों के संदर्भ में सैकड़ों पूर्व सैनिकों, वीर नारियों द्वारा काररोड़ स्थित शहीद स्मारक से लेकर लालकुआं तहसील तक रैली निकाली और तहसील परिसर में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

बताते चलें कि आज पुर्व सैनिकों, वीर नारियों द्वारा ओआरओपी 2 की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आज देशव्यापी निकाली जा रही रैली के तहत पूर्व सैनिक संगठन बिंदुखत्ता, लालकुआं व हल्दुचौड के तत्वाधान में निकाली गई रैली में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। यहां रैली प्रातः 10 शहीद स्मारक से तहसील लालकुआं की तरफ ओआरओपी 2 की विसंगति दूर करो, एमएसपी लागू करो की नारेबाजी करते हुए प्रस्थान किया, जहां तहसील परिसर में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उन्होंने राष्ट्रपति के नाम लिखकर ज्ञापन को रजिस्टार कानूनगो मोहित बोरा को सौंपा।

जिसमें उन्होने मुख्य रूप से ओआरओपी 2 विसंगतियों को दूर करने, मिलिट्री सर्विस पे सबकी एक समान हो, आर्मी में सहायक प्रथा बंद हो, 2016 के बाद डिसेबिलिटी पेंशन बहाल करने, फिटमेन फैक्टर समान करने, विधवा पेंशन समान करने सहित विभिन्न मांगे की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button