बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली महिला CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर के ट्रांसफर से जुड़ी खबरों पर सीआईएसएफ का बयान सामने आया है। सीआईएसएफ के बयान से सभी अटकलों पर विराम लग गया है। कुलविंदर कौर का ट्रांसफर नहीं हुआ है। बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया था।
CISF constable Kulwinder Kaur, who allegedly slapped BJP MP Kangana Ranaut, is still suspended and a departmental inquiry against her is still on: CISF
— ANI (@ANI) July 3, 2024
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सीआईएसएफ ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफस कॉन्स्टेबल कौर अभी भी निलंबित हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच अभी भी जारी है। बता दें कि इससे पहले ऐसी खबरें चल रही थीं कि कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल को नौकरी पर वापस बुला लिया गया है और उनका चंडीगढ़ से बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया है। इन्हीं खबरों पर विराम लगाते हुए सीआईएसएफ ने ये दावे खारिज कर दिए हैं।