IRS ऑफिसर राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का प्रभारी निदेशक अपॉइंट किया गया है. शुक्रवार को निवर्तमान निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल समाप्त हो गया. इसके बाद राहुल नवीन की नियुक्ति की गई है. नवीन अभी ईडी के स्पेशल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. सरकारी आदेश के मुताबिक, जब तक परमानेंट डायरेक्टर की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक नवीन इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. राहुल नवीन 1993 बैच के IRS अधिकारी हैं. इससे पहले वो प्रवर्तन निदेशालय में चीफ विजिलेंस ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे. नवीन को नवंबर 2020 में ईडी का स्पेशल डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. नवंबर 2019 से वो इस पद पर कार्य कर रहे हैं. बता दें कि नवीन बिहार के रहने वाले हैं. नवीन को साल 2017 में इनकम टैक्स का कमिश्नर बनाया गया था.
https://x.com/ANI/status/1702720898233733391?s=20
बता दें कि संजय कुमार मिश्रा 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी थे. उनका कार्यकाल कई बार बढ़ाया गया. मिश्रा को पहली बार 19 नवंबर 2018 को दो साल के लिए ईडी का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. दरअसल, उनका कार्यकाल नवंबर 2020 में खत्म होने वाला था. मगर केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया. बाद में 13 नवंबर 2020 को आदेश जारी कर केंद्र सरकार ने नियुक्ति पत्र को पिछली तारीख से संशोधित किया और उनके दो साल के कार्यकाल को बढ़ाकर तीन साल कर दिया. इसको लेकर काफी बवाल हुआ था. याचिकाएं दायर की गईं. 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने उनके बढ़ाए हुए कार्यकाल को बरकरार रखा लेकिन साफ तौर पर कह दिया कि अब उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में मिश्रा के कार्यकाल को 15 सितंबर तक बढ़ाने के साथ साफ साफ कहा था कि अब उनका कार्यकाल और नहीं बढ़ाया जाएगा. अधिसूचना के मुताबिक, मिश्रा को 18 नवंबर 2023 तक पद पर रहना था.