
हरियाणा: गुरुग्राम में एक शख्स ने ढाई साल के बच्चे का किडनैप का मामला सामने आया है. क्योंकि किडनैपर की बहन की कोई संतान नहीं थी इसलिए भाई का फ़र्ज़ निभाने के चक्कर में गिरफ्तार हो गया. लेकिन उसकी बहन ने बच्चे को रखने से इनकार कर दिया. जिसके बाद वह खुद बच्चे की देखभाल करने लगा. हालांकि, पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. मामला गढ़ी गांव का है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 26 फरवरी को राम विहार कॉलोनी से ढाई साल के बच्चे का अपहरण किया गया था. 45 साल के धर्मपाल उर्फ बिट्टू ने बताया कि उसकी बहन की शादी को काफी साल हो गए थे.
धर्मपाल ने प्लान बनाया और 26 फरवरी को उसे राम विहार कॉलोनी में एक घर के बाहर ढाई साल का बच्चा खेलता हुआ नजर आया. बच्चे के आस-पास कोई नहीं था. इसलिए उसने सबकी नजर बचाते हुए बच्चे को उठा लिया और अपने साथ ले गया. फिर सीधे अपनी बहन के घर जा पहुंचा. उसे कहा कि बहन मैं तेरे लिए बच्चा लाया हूं. लेकिन बहन को जैसे ही पता चला कि उसके भाई ने बच्चे का किडनैप किया है तो उसने उसे रखने से साफ इनकार कर दिया. फिर धर्मपाल बच्चे को लेकर अपने घर चला गया. यहां वह खुद बच्चे की देखभाल करने लगा.
पुलिस तभी से बच्चे की तलाश कर रही थी. जांच में उन्हें पता चला कि बच्चे का किडनैप धर्मपाल नामक शख्स ने किया है. पुलिस बुधवार को उसके घर जा धमकी. वहां उन्हें बच्चा मिल गया. उन्होंने बच्चे को लेकर उसके माता-पिता को सौंप दिया. साथ ही किडनैपिंग के आरोप में धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. आरोपी ने बताया कि उसने बच्चे का किडनैप अपनी बहन की खातिर किया था. लेकिन उसी ने बच्चे को रखने से इनकार कर दिया. मामले में आगामी जांच जारी है.