
हिन्दू मुस्लिम मुद्दों की ताजा विवाद पश्चिम बंगाल का है. विष्णुपुर से बीजेपी के सांसद सौमित्र खान ने बंगाल में हर दिन हो रही रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ के मुद्दे पर चिंता जताई. सौमित्र ने संसद में कहा है कि बंगाल में रोजाना 5 से 10 हजार रोहिंग्या आ रहे हैं. ये देश के लिए खतरा है. उनका कहना है कि बंगाल के हिन्दुओं का हाल वो होगा जो कश्मीर में 1990 में हुआ था. कुछ दिन पहले ही सदन में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी बदलती डेमोग्राफी का मुद्दा सदन में उठाया था. असम के मुख्यमंत्री ने भी हाल ही में कहा था कि असम में मुस्लिम आबादी बढ़ रही है.
अगर ऐसा रहा तो एक दिन असम भी मुस्लिम बहुल राज्य बन जाएगा, लेकिन सवाल उठ रहे हैं क्या बंगाल को लेकर जो दावा किया जा रहा है वो सच है या फिर सियासी हवाबाजी की जा रही है. सौमित्र खान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हर दिन 5000 से 10000 रोहिंग्या आ रहे हैं. यहां आने के बाद पूरे भारत में आपूर्ति होते हैं. ये देश के लिए खतरा है. पश्चिम बंगाल की सीएम पूरे भारत को खत्म कर देंगी. बंगाल के मंत्री कह रहे हैं कि हिन्दू सब काफिर हैं क्या हम लोग काफिर हैं? वो लोग कह रहे हैं कि हम सब को बाहर कर देंगे तो हम हिन्दू कहां जाएंगे? 1990 याद करिए कश्मीर में जो हुआ था, आज वही पश्चिम बंगाल होने वाला है.