
रुड़की/हरिद्वार: सावन माह में जारी कांवड़ यात्रा के बीच उत्तराखंड के कई इलाकों से कांवड़ियों के उग्र प्रदर्शन की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को रुड़की के बेलड़ा गांव में कांवड़ियों ने मामूली टक्कर के बाद जिला प्रशासन की कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी। हालात इतने बिगड़ गए कि अधिकारी को अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर भागना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क पर चल रहे कांवड़ियों से जिला प्रशासन की एक गाड़ी हल्के से टच हो गई थी। इसके बाद शिवभक्तों ने वाहन को घेर लिया और शीशे तोड़ने के साथ गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। कार में बैठे अधिकारी को भीड़ ने घेरने की कोशिश की, जिसके चलते उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा।
हरिद्वार में भी बवाल, ड्राइवर पर हमला
इसी तरह की एक और घटना हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने हुई, जहाँ ब्रेज़ा कार (HR 11 R 3043) द्वारा जल लेकर जा रहे कांवड़ियों को हल्का सा साइड लग गया। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी और चालक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला किया।
पीड़ित चालक की पहचान शामली निवासी मुकेश के रूप में हुई है, जिसे भीड़ से किसी तरह बचाकर शांतरशाह चौकी ले जाया गया और बाद में उसे गंभीर हालत में रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस मौके पर, जांच जारी
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लगातार बढ़ रही हैं घटनाएं, प्रशासन सतर्क
यह कोई पहली घटना नहीं है जब कांवड़ यात्रा के दौरान हिंसा देखने को मिली हो। बीते वर्षों में भी कांवड़ियों के उग्र प्रदर्शन और सड़क पर जाम लगाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। प्रशासन ने यात्रा मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।