
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के रेप वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आज मुझे रेप की धमकियां मिल रही हैं कि कंगना को पता है कि रेप क्या होता है? इस तरह से वह मुझे धमकी देकर मेरी आवाज नहीं दबा पाएंगे। इससे पहले भी सिमरनजीत मान विवादित बयान दे चुके हैं। दो साल पहले करनाल में उन्होंने शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहा था। मान ने कहा था कि सरदार भगत सिंह ने एक अंग्रेज नौजवान, एक अफसर और एक अमृतधारी सिख कॉस्टेबल को मार दिया था। नेशनल असेंबली में बम फेंक दिया था।
IANS Exclusive
Kangana Ranaut responds to Former Punjab MP Simranjit Singh Mann's statement pic.twitter.com/AzbHz1CVhW
— IANS (@ians_india) August 29, 2024
पंजाब के पूर्व लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने गुरुवार को कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। मान ने कहा कि कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है, उनसे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है? ताकि लोगों को इसके बारे में समझाया जाए। दरअसल, कंगना ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि दिल्ली बॉर्डर पर हुए किसान आंदोलन में रेप किए गए। इसे लेकर सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना रनौत पर पलटवार किया।