बकरीद के त्योहार से पहले बकरे लूटने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. ऐसे ही एक गिरोह ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में बकरों से भरे ट्रक पर धावा बोल दिया. कंजर गिरोह के लोग ट्रक पर सवार चालक-क्लीनर समेत चार लोगों को पीटकर सात बकरे लूट ले गए. हाइवे पर बकरों की लूट की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने ट्रक में सवार घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कंजर गिरोह के सदस्य हथियारों से लैस थे. वह सभी बाइकों पर सवार थे. ट्रक पर चढ़कर उन्होंने पहले ट्रक के पीछे बैठे क्लीनर से मारपीट की. फिर आगे ड्राइवर और दो लोगों को पिटाई कर घायल कर दिया. घटना उज्जैन के आगर रोड पर अंजाम दी गई. जिन बकरों को गिरोह के सदस्य लूट कर ले गए उनकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि सुबह उज्जैन से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित घटिया और राघवी के बीच एक ट्रक 40 बकरों को भरकर राजस्थान से मुंबई की ओर जा रहा था.